हुआ देश का तू दुलारा, भगत सिंह । झुके सर तेरे आगे हमारा, भगत सिंह । नौजवानों के हेतु हुए आप गांधी, रहे राष्ट्र के एक गुवारा, भगत सिंह । किया काम बेशक है हिंसा का तुम ने, यही दोष है इक तुम्हारा, भगत सिंह । मगर देश हित के लिए जान दे दी, बढ़ा शान तेरा हमारा, भगत सिंह । तेरी देशभक्ति पे सब हैं निछावर, “अभय” तेरा साहस है न्यारा, भगत सिंह । हुआ देश का तू दुलारा, भगत सिंह झुके सर तेरे आगे हमारा, भगत सिंह । #jayanti #28september #bhagatsingh #inqlab #kranti Pratibha Tiwari(smile)🙂 Nehu❤ Kђusђi SiŇgђ😟 Pari aggarwal