White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 10) " देखिए मैं कुछ नहीं कह रहा हूं इसका ये हरगिज़ मतलब नहीं है कि कुछ बोल भी नहीं सकता। " वनराज गुस्से में कहता है। " तुम बोलोगे भी क्या ? रंगे हाथ पकड़े जो गए हो। " निवासी कहता है। तभी वहां शाल्या आ जाती है। " लो अब तो इसकी महबूबा भी आ गयी। " दूसरा निवासी कहता है। " क्या बकवास कर रहे हो तुम सब। " वनराज उस निवासी के गिरेबान पकड़ कर कहता है। " क्या हो रहा है ये सब ? वनराज छोड़ो उसे और तुम बाहर क्या कर रहे मैंने तुम्हें बाहर निकलने से मना किया था न। " शाल्या वनराज को छुड़ाते हुए कहती है। " ई लो अब ई मैडम हम सब से छुपा कर अपने महबूब को अंदर ही रास लीला कर रही थी, आज तो पकड़ी भी गयी। " पहला निवासी कहता है। ©Royal Anayel Queen #sad_quotes लव स्टोरी 'लव स्टोरीज' खतरनाक लव स्टोरी शायरी