Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले पार्ट की अत्यंत सफलता (3 घंटे में 8 li

       पहले पार्ट की अत्यंत सफलता (3 घंटे में 8 likes और 2 comments) के बाद #मॉडर्नइश्क़ का दूसरा मुकाम पेश है आपके सामने, अच्छा बुरा जैसा लगे जरूर बतायें 🙏

2. उन्स (attachment)

दोनों नर और मादा अब एक दूसरे से बात शुरू करने की चाहत लिये हर पल छटपटाते हुये पाये जाते हैं। हर तरह के जुगाड़ लगाये जाते हैं कि किसी तरह से बातचीत की शुरूआत भर हो और हर रास्तों और तरीकों को सोचने के बाद mostly सोशल मीडिया के माध्यम से ही वार्तालाप का श्री गणेश किया जाता है। एकलौता सोशल मीडिया माध्यम फेसबुक दलाल का काम करते हुये पूरी ईमानदारी से नर को मादा की या फिर मादा को नर की छवि दिखाता है। फ़िर हिम्मत कर के एक जन दूसरे को एक अच्छा सा creepy सन्देश भेजते हैं। फॉर एग्जामपल - "डी पी बहुत सुन्दर है आपकी", साले सीधा सीधा कोई नहीं कहेंगे कि शक्ल अच्छी लगी तो पटाने का सोच रहे हैं अब, घुमा के बोलेंगे। (यहाँ पर ये स्पष्ट कर देना चाहेंगे कि नर अथवा मादा दोनों में से कोई भी पहला संदेश भेजे, वो creep की ही श्रेणी में गिना जाना चाहिये , हालाँकि आग दोनों तरफ़ से लगी रहने के कारण creepiness का एहसास उस समय किसी को भी नहीं होता है) इस निहायत घटिया सी ओपनिंग लाइन के बाद मादा का एक क्यूट सा स्माइली आ जाता है और बातों की रेलगाड़ी यहाँ से छुक-छुक कर के रफ्तार पकड़ने लगती हैं। कुछ ही समय में नर और मादा फेसबुक दलाल से पर्सनल डाकिये what's aap की शरण में आ जाते हैं और फिर तो जैसे एक दूसरे के संदेशों की झड़ी सी लग जाती है। यह वो समय होता है जब नर और मादा एक दूसरे के messages के आदी अदरक होने लगते हैं और उन्हें इसका एहसास तक नहीं होता है। इसी काल को हमारे ग्रंथ में उन्स यानी कि अटैचमेन्ट कहा गया है। 

फ़िलहाल इसको प्रेक्टिस कीजिये बाकी के इसके reposne मिलने के बाद बताते हैं
#yqbaba #yqdidihindi #yqquotes #मलंग #मॉडर्नइश्क़
       पहले पार्ट की अत्यंत सफलता (3 घंटे में 8 likes और 2 comments) के बाद #मॉडर्नइश्क़ का दूसरा मुकाम पेश है आपके सामने, अच्छा बुरा जैसा लगे जरूर बतायें 🙏

2. उन्स (attachment)

दोनों नर और मादा अब एक दूसरे से बात शुरू करने की चाहत लिये हर पल छटपटाते हुये पाये जाते हैं। हर तरह के जुगाड़ लगाये जाते हैं कि किसी तरह से बातचीत की शुरूआत भर हो और हर रास्तों और तरीकों को सोचने के बाद mostly सोशल मीडिया के माध्यम से ही वार्तालाप का श्री गणेश किया जाता है। एकलौता सोशल मीडिया माध्यम फेसबुक दलाल का काम करते हुये पूरी ईमानदारी से नर को मादा की या फिर मादा को नर की छवि दिखाता है। फ़िर हिम्मत कर के एक जन दूसरे को एक अच्छा सा creepy सन्देश भेजते हैं। फॉर एग्जामपल - "डी पी बहुत सुन्दर है आपकी", साले सीधा सीधा कोई नहीं कहेंगे कि शक्ल अच्छी लगी तो पटाने का सोच रहे हैं अब, घुमा के बोलेंगे। (यहाँ पर ये स्पष्ट कर देना चाहेंगे कि नर अथवा मादा दोनों में से कोई भी पहला संदेश भेजे, वो creep की ही श्रेणी में गिना जाना चाहिये , हालाँकि आग दोनों तरफ़ से लगी रहने के कारण creepiness का एहसास उस समय किसी को भी नहीं होता है) इस निहायत घटिया सी ओपनिंग लाइन के बाद मादा का एक क्यूट सा स्माइली आ जाता है और बातों की रेलगाड़ी यहाँ से छुक-छुक कर के रफ्तार पकड़ने लगती हैं। कुछ ही समय में नर और मादा फेसबुक दलाल से पर्सनल डाकिये what's aap की शरण में आ जाते हैं और फिर तो जैसे एक दूसरे के संदेशों की झड़ी सी लग जाती है। यह वो समय होता है जब नर और मादा एक दूसरे के messages के आदी अदरक होने लगते हैं और उन्हें इसका एहसास तक नहीं होता है। इसी काल को हमारे ग्रंथ में उन्स यानी कि अटैचमेन्ट कहा गया है। 

फ़िलहाल इसको प्रेक्टिस कीजिये बाकी के इसके reposne मिलने के बाद बताते हैं
#yqbaba #yqdidihindi #yqquotes #मलंग #मॉडर्नइश्क़

पहले पार्ट की अत्यंत सफलता (3 घंटे में 8 likes और 2 comments) के बाद #मॉडर्नइश्क़ का दूसरा मुकाम पेश है आपके सामने, अच्छा बुरा जैसा लगे जरूर बतायें 🙏 2. उन्स (attachment) दोनों नर और मादा अब एक दूसरे से बात शुरू करने की चाहत लिये हर पल छटपटाते हुये पाये जाते हैं। हर तरह के जुगाड़ लगाये जाते हैं कि किसी तरह से बातचीत की शुरूआत भर हो और हर रास्तों और तरीकों को सोचने के बाद mostly सोशल मीडिया के माध्यम से ही वार्तालाप का श्री गणेश किया जाता है। एकलौता सोशल मीडिया माध्यम फेसबुक दलाल का काम करते हुये पूरी ईमानदारी से नर को मादा की या फिर मादा को नर की छवि दिखाता है। फ़िर हिम्मत कर के एक जन दूसरे को एक अच्छा सा creepy सन्देश भेजते हैं। फॉर एग्जामपल - "डी पी बहुत सुन्दर है आपकी", साले सीधा सीधा कोई नहीं कहेंगे कि शक्ल अच्छी लगी तो पटाने का सोच रहे हैं अब, घुमा के बोलेंगे। (यहाँ पर ये स्पष्ट कर देना चाहेंगे कि नर अथवा मादा दोनों में से कोई भी पहला संदेश भेजे, वो creep की ही श्रेणी में गिना जाना चाहिये , हालाँकि आग दोनों तरफ़ से लगी रहने के कारण creepiness का एहसास उस समय किसी को भी नहीं होता है) इस निहायत घटिया सी ओपनिंग लाइन के बाद मादा का एक क्यूट सा स्माइली आ जाता है और बातों की रेलगाड़ी यहाँ से छुक-छुक कर के रफ्तार पकड़ने लगती हैं। कुछ ही समय में नर और मादा फेसबुक दलाल से पर्सनल डाकिये what's aap की शरण में आ जाते हैं और फिर तो जैसे एक दूसरे के संदेशों की झड़ी सी लग जाती है। यह वो समय होता है जब नर और मादा एक दूसरे के messages के आदी अदरक होने लगते हैं और उन्हें इसका एहसास तक नहीं होता है। इसी काल को हमारे ग्रंथ में उन्स यानी कि अटैचमेन्ट कहा गया है। फ़िलहाल इसको प्रेक्टिस कीजिये बाकी के इसके reposne मिलने के बाद बताते हैं #yqbaba #yqdidihindi #yqquotes #मलंग #मॉडर्नइश्क़