सब्र और शुक्र दिल में रखो सब्र और शुक्र मनाओ सदा रब का, दुनियाँ में एक रब ही है जो भला करता सबका। सच्चे दिल से जो भी मांँगता है दुआ उस रब से, नामुमकिन को भी मुमकिन कर देता है उसका। जिंदगी की शिकायतें एक पल में मिट जाती हैं, जब सर पर हमारे हाथ हो जाता है उस रब का। दिल अगर सच्चाई और नेकी से भरा होता है तो, बिन मांगे ही वो रब दामन भर जाता है सबका। रब"एक सोच"पर सदा अपनी रहमत बनाए रखना, मेरे हाथों दिल ना दुखने पाए कभी भी किसी का। #सब्रऔरशुक्र #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC24 #विशेषप्रतियोगिता #yqbaba #yqdidi