Nojoto: Largest Storytelling Platform

* बेचारी मां की कोख * मां में वही हूं तेरी दुलारी

* बेचारी मां की कोख *
मां में वही हूं तेरी दुलारी ।
मां में वहीं हूं तेरी दुलारी ।।
                             तूने मुझको था मारा
                             तूने मुझको था मारा।
मां कर तो दी थी इस समय 
अपनी कोख सुनी ।
पर मां ,      पर ............... मां  ।।
                   मै नहीं भूली उस पीड़ा को ,
                  जो तेरे आंचल में आयी थी ।।
मां में वही हूं तेरी दुलारी ।
मां में वही हूं तेरी दुलारी ।।
                       तूने मुझको था मारा ।।
                       तूने मुझको था मारा ।।
मां मेरा भाग्य तो मां ,
तेरे आंचल में छिपा हैं ।
                      मां आज फ़िर आईं हूं ,
                      तेरे पावन आंचल में पलने।
मां अब कोई पीड़ा मत देना ।
मां अब कोई पीड़ा मत देना ।।  
         मां में भी गोद खेलना चाहती हूं तेरी                 
         मां में भी गोद खेलना चाहती हूं तेरी
उंगली पकड़कर उड़ना चाहती हूं संग तेरी
क्योंकि मां ,।  क्योंकि......... मां ।
मां मुझे भी हक है दुनिया दर्शन का ।।

 मां मत भूल पापा की परी होने का एहसास
           जब मां की कोख थी सुनी ,
           तब मां ने मुझे पुकारा ।
           तब मां ने मुझे पुकारा ।।
                              तु आजा मेरी गोदी ,      
                              बेटा तु रहेला ।।  जब मां की कोख में   आईं,                       तब मां को मैने कहा था ।।
                        मां में वही हूं तेरी दुलारी ,
                        तुुने मुझको था मारा,
मां पड़ गई थी तेरी  कोख सुनी।
क्यों फ़िर से मुझे पुकारा।।
क्यों फ़िर से मुझे पुकारा।।
           तेरे लाड प्यार को पाने ज़ग में आई
प्यारी सी सुरत देख मेरी,
ममता पिघल न पाई मां तेरी।।
                कितना कठोर है मां तेरा मन।
                नहीं पाल सकी तु मेरा तन ।।
मां में वही हूं तेरी दुलारी,
मां............ में वही हूं तेरी दुलारी।।

जिसको मां की ममता ने किया था न्यारी न्यारी।।
       मां में वही हूं तेरी दुलारी
        मां में वही हूं तेरी दुलारी
          
                                    Kailash patir song writer #peace 
#kailash_patir
#_kailash 𝒂𝒍𝒇𝒂𝒂𝒛_𝒆_𝒎𝒆𝒓𝒂𝒋 Chand Ansari Dr Imran Hassan Barbhuiya Kavi Rahul Jangir  writer_ar_official
* बेचारी मां की कोख *
मां में वही हूं तेरी दुलारी ।
मां में वहीं हूं तेरी दुलारी ।।
                             तूने मुझको था मारा
                             तूने मुझको था मारा।
मां कर तो दी थी इस समय 
अपनी कोख सुनी ।
पर मां ,      पर ............... मां  ।।
                   मै नहीं भूली उस पीड़ा को ,
                  जो तेरे आंचल में आयी थी ।।
मां में वही हूं तेरी दुलारी ।
मां में वही हूं तेरी दुलारी ।।
                       तूने मुझको था मारा ।।
                       तूने मुझको था मारा ।।
मां मेरा भाग्य तो मां ,
तेरे आंचल में छिपा हैं ।
                      मां आज फ़िर आईं हूं ,
                      तेरे पावन आंचल में पलने।
मां अब कोई पीड़ा मत देना ।
मां अब कोई पीड़ा मत देना ।।  
         मां में भी गोद खेलना चाहती हूं तेरी                 
         मां में भी गोद खेलना चाहती हूं तेरी
उंगली पकड़कर उड़ना चाहती हूं संग तेरी
क्योंकि मां ,।  क्योंकि......... मां ।
मां मुझे भी हक है दुनिया दर्शन का ।।

 मां मत भूल पापा की परी होने का एहसास
           जब मां की कोख थी सुनी ,
           तब मां ने मुझे पुकारा ।
           तब मां ने मुझे पुकारा ।।
                              तु आजा मेरी गोदी ,      
                              बेटा तु रहेला ।।  जब मां की कोख में   आईं,                       तब मां को मैने कहा था ।।
                        मां में वही हूं तेरी दुलारी ,
                        तुुने मुझको था मारा,
मां पड़ गई थी तेरी  कोख सुनी।
क्यों फ़िर से मुझे पुकारा।।
क्यों फ़िर से मुझे पुकारा।।
           तेरे लाड प्यार को पाने ज़ग में आई
प्यारी सी सुरत देख मेरी,
ममता पिघल न पाई मां तेरी।।
                कितना कठोर है मां तेरा मन।
                नहीं पाल सकी तु मेरा तन ।।
मां में वही हूं तेरी दुलारी,
मां............ में वही हूं तेरी दुलारी।।

जिसको मां की ममता ने किया था न्यारी न्यारी।।
       मां में वही हूं तेरी दुलारी
        मां में वही हूं तेरी दुलारी
          
                                    Kailash patir song writer #peace 
#kailash_patir
#_kailash 𝒂𝒍𝒇𝒂𝒂𝒛_𝒆_𝒎𝒆𝒓𝒂𝒋 Chand Ansari Dr Imran Hassan Barbhuiya Kavi Rahul Jangir  writer_ar_official