Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने प्रेम में प्रतीक्षा की है और प्रतीक्षा के हर

मैंने प्रेम में प्रतीक्षा की है
और प्रतीक्षा के हर छन में मैंने
तुमसे उतना प्यार किया है
जितना किया जाता है एक पूरे युग में

मेरी सारी समझदारी
इस एक प्रश्न के आगे हार गई थी
कि बेहतर क्या है 
सृष्टि में पाने योग्य जो कुछ है
उन सबको पाना 
या बिना किसी आश्वाशन के
केवल तुम्हारी प्रतीक्षा करना 
और बिना उत्तर जाने भी
मैंने तुम्हारी प्रतीक्षा को चुना

©Manaswin Manu #100loveletters
#letter1
#Manaswin_Manu
मैंने प्रेम में प्रतीक्षा की है
और प्रतीक्षा के हर छन में मैंने
तुमसे उतना प्यार किया है
जितना किया जाता है एक पूरे युग में

मेरी सारी समझदारी
इस एक प्रश्न के आगे हार गई थी
कि बेहतर क्या है 
सृष्टि में पाने योग्य जो कुछ है
उन सबको पाना 
या बिना किसी आश्वाशन के
केवल तुम्हारी प्रतीक्षा करना 
और बिना उत्तर जाने भी
मैंने तुम्हारी प्रतीक्षा को चुना

©Manaswin Manu #100loveletters
#letter1
#Manaswin_Manu