हर परेशानी को हँसके भूलने का तरीका सीख लिया इक शख़्स से जिंदगी जीने का सलीका सीख लिया लिखना कागज़ पर आसान है यूँ तो इक शख़्स से दिल पे लिखने का सलीका सीख लिया अंधेरे कितने भी छाएँ हों चहुँ ओर इक शख़्स से सूरज उगाने का तरीका सीख लिया समझना आसान नही उसके वजूद को इक शख़्स से खुली मुट्ठी होने का सलीका सीख लिया जिसको माना एक दफ़ा दोस्त उसने इक शख़्स से दोस्ती निभाने का तरीका सीख लिया जन्मदिन पर भी ज़िम्मेदारी में व्यस्त है इक शख़्स से जश्न मनाने का सलीका सीख लिया Dedicating a #testimonial to Sandeep Vyas ऐसे बिना testimonial के भी लिख सकते थे पर फिर वो आपकी प्रोफाइल में नहीं दिखता😄😄 और सुनिये हम इस तरह का लिखने में आपकी तरह expert नहीं आज बिना दिमाग लगाए, बिना तुक मिलाए सिर्फ़ जो दिल में आता गया लिखते गए तो consider कर लीजियेगा...😄😄 यूँ ही हँसते रहिये, अपने अंदर के बच्चे को ज़िंदा रखिये और जैसे हैं वैसे ही रहिएगा एक भी चेंज नहीं चाहिए मुझे😍😊....Cause you're the best thing that ever happened to me😊.🌸💕🥀...हमलोग की पहली दिन की बात से लेकर आज तक आपकी हर बात कुछ नया सिखाती है मुझे...आपकी ग़ज़ल और शायरी विधा, आपका ज़बरदस्त वाला sense of humour मतलब क्या ही कहें, दोस्त की मदद के लिए हर हाल में खड़ा रहना...आपको समझना सबके बस की बात नहीं... एक खुली किताब जो खुलकर भी बंद है...साफ़ दिल लोगों की बहुत जरूरत है दुनिया को...स्वच्छ भारत अभियान के आने के पहले ही आप के साफ़ दिल को ईश्वर ने धरती पर भेजने का approval दे दिया था तो इसको frame कराकर रखियेगा ❤️😄😄😄 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं❤️❤️🎁🎂🌸🙌❣️🍫🍫🍫🍫🍫