Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी हर दुखड़े को सुनने वाली , हर बकवास को भी अहमि

मेरी हर दुखड़े को सुनने वाली ,
हर बकवास को भी अहमियत देने वाली,
मेरी अधूरी बातों को पूरा करने वाली,
मेरे साथ मेरा साया बनकर रहने वाली,
मुझे मिली तो दोस्त की तरह ,
मगर बहन से ज्यादा केयर करने वाली,
थोड़ी मासूमियत से घिरी ,
ज्यादा समझदार भी है,
मेरी हर कहानी में शामिल ,
उसका किरदार भी है ,
मेरी आंखों के आंसु को,
 मुश्कुराहट में बदलने वाली भी है ,
यूं तो बहुत कुछ है तेरे बारे में कहने को ,
मगर लफ्ज़ों में बयां ना होगा,
जिस वक्त कोई ना समझने वाला था मुझे,
 उस  वक्त भी तुम थी, तो समझो,
 अब मेरी ज़िन्दगी में तुमसे ज्यादा,
 एहमियत रखने वाला अब कोई ना होगा ।।

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #mylovingsisbirthday#somethingnew
मेरी हर दुखड़े को सुनने वाली ,
हर बकवास को भी अहमियत देने वाली,
मेरी अधूरी बातों को पूरा करने वाली,
मेरे साथ मेरा साया बनकर रहने वाली,
मुझे मिली तो दोस्त की तरह ,
मगर बहन से ज्यादा केयर करने वाली,
थोड़ी मासूमियत से घिरी ,
ज्यादा समझदार भी है,
मेरी हर कहानी में शामिल ,
उसका किरदार भी है ,
मेरी आंखों के आंसु को,
 मुश्कुराहट में बदलने वाली भी है ,
यूं तो बहुत कुछ है तेरे बारे में कहने को ,
मगर लफ्ज़ों में बयां ना होगा,
जिस वक्त कोई ना समझने वाला था मुझे,
 उस  वक्त भी तुम थी, तो समझो,
 अब मेरी ज़िन्दगी में तुमसे ज्यादा,
 एहमियत रखने वाला अब कोई ना होगा ।।

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #mylovingsisbirthday#somethingnew