Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारा दिन भटकने के बाद भी बाबा खाने का इंतेजाम नहीं

सारा दिन भटकने के बाद भी बाबा खाने का इंतेजाम नहीं कर पाए 
और इसी डर के साथ वो घर आने के लिए सोचते रहे 
वो जानते थे कि घर में सभी उम्मीद लगाये की बाबा खाना लेकर आएँगे
 पर खाने के लिए उन्हें एक दाना भी न मिला माँ भी गर्म तवे पर पानी के छीटे मार आस्वासन देती रही
 कि खाना बन रहा हैं परंतु भूख से परेशान कब तक  कितना झूठ बोल पाती 
धीरे धीरे माँ ने अपने दोनों बच्चों को लोरी सुनाकर सुला दिया 
और ख़ुद भी इधर उधर भटकने के बाद बिस्तर पे गिरते ही सो गयी
जब बाबा देर रात घर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि माँ और दोनों बच्चे सो गये हैं
बिना कोई आवाज़ किये पानी की एक घूँट पीकर ख़ुद भी सो गए
सुबह सूरज निकलने से पहले जागकर बाबा घर से जाने लगे 
उन्होंने एक नज़र पलटकर अपने परिवार को देखा
देखते उनके क़रीब जाकर फिर से वही आस्वासन देने की  कोशिश की
कि आज खाने का इंतेजाम हो जाएगा
परन्तुबाबा जैसे ही उन्हें नींद से जग रहे रहे थे 
उनकी साँसे ज़वाब दे चुकी थी और आत्मा कह रही थी कि 
अब हमें खाने की ज़रूरत नहीं हैं अब हमें सुकून से सोने दो
बाबा की उन्हें जगाने की कोशिश व्यर्थ गयी
और बाबा इन सबके मौत का जिम्मेदार ख़ुद को समझने लगे
देखते ही देखते बाबा इस  घुटन भरी ज़िंदगी से आज़ाद होना चाहते थे
कुछ देर उनके क़रीब बैठने के बाद जाने कब बाबा ने अपने प्राण त्याग दिए

SONU GOYAL








.

©Blackmailer_Girl
  read caption:-कई बार एक आम इंसान दिन भर मेहनत करने के बाद भी भूखा पेट रात गुजार लेता हैं क्योंकि उसे अपने आप से ज्यादा अपने परिवार की चिंता होती हैं वहीं एक निवाला ख़ुद खाकर अपने माँ बाप अपने बच्चे और पत्नी को पेट भर खाना खिलाने की कोशिश करता हैं पर कहते हैं न कि भगवान बार बार उन्हीं लोंगो की परीक्षा लेते हैं जिनमें परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत होती हैं मगर भगवान ये नहीं जानते कि एक इंसान ख़ुद को मार सकता हैं पर अपने परिवार को मरते नही देख सकता और उनके लिए वो ख़ुद को कमज़ोर कर लेता हैं
फ़िर एक द
sidhdh5423244300493

Sonu Goyal

Gold Star
Super Creator

read caption:-कई बार एक आम इंसान दिन भर मेहनत करने के बाद भी भूखा पेट रात गुजार लेता हैं क्योंकि उसे अपने आप से ज्यादा अपने परिवार की चिंता होती हैं वहीं एक निवाला ख़ुद खाकर अपने माँ बाप अपने बच्चे और पत्नी को पेट भर खाना खिलाने की कोशिश करता हैं पर कहते हैं न कि भगवान बार बार उन्हीं लोंगो की परीक्षा लेते हैं जिनमें परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत होती हैं मगर भगवान ये नहीं जानते कि एक इंसान ख़ुद को मार सकता हैं पर अपने परिवार को मरते नही देख सकता और उनके लिए वो ख़ुद को कमज़ोर कर लेता हैं फ़िर एक द #Life #Zindagi #thought #baba #Mout

3,045 Views