Nojoto: Largest Storytelling Platform

" मध्यमवर्गीय परिवार " ( Part-1 ) मैं मध्यम व

" मध्यमवर्गीय परिवार "    ( Part-1 ) 

मैं मध्यम वर्गीय परिवार हूँ... 
रोज़ जीता हूँ, 
रोज़ मरता हूँ l
रोज़ की दिनचर्या में, 
  न जाने कितने तरह के, 
 Tax भरता हूँ l
कभी कभी तो लगता है, 
मैं Tax भरने के लिए, 
 ही कमाता हूँ l
पत्नी से वादा करके भी, 
 वक़्त से घर नही पहुँच पाता हूँ l
एक छुट्टी के लिए, 
  Boss के सामने, 
कई बार जलील होना पड़ता है l
फिर इस छुट्टी की एवज् में, 
छुट्टी वाले दिन काम करना पड़ता है l
 रात- दिन कमाता हूँ
  फिर भी कर्ज़ दार हूँ l
मैं मध्यम वर्गीय परिवार हूँ ll

©Dimple Kumar
  #madhyamwargiyparivar