दिन के उजाले ने उम्मीद बंधाई है कुछ नया करने की उमंग आई है हर हालात साथ निभाता गया समय को आगे बढ़ाता गया गुजरता समय भी सिखाता गया राह पर आगे बढ़ाता गया हर नाउम्मीदी ने उम्मीद दिखाई है हर शिकस्त ने राह दिखाई है ।। #nojotohindi#hindi#kavita#life#time#defeat#learn