Nojoto: Largest Storytelling Platform

निगाहें ये निगाहे भी क्या कमाल करती है! दिल तो दि

निगाहें  ये निगाहे भी क्या कमाल करती है!
दिल तो दिल जाँ निसार करती है!
चुपके से कुछ कहती है!
सोते हुऐ भी आँखों मे उसकी नज़र रहती है!
ये आँखे मुझे देख रहीं है जैसे मुझ
से कुछ पूछ रहीं है!
कहाँ हो तुम??????जिन्हे हम
इतना प्यार करते थे दूर हो तब
भी दिल के पास रहते थे अब आलम ये
है कि वो आँखे हमे नहीं ढूढ़ती जिसके इन्तज़ार
मे हम आँखे तकते नहीं थकते थे!

©POOJA UDESHI #निगाहे #आँखें ये निगाहे 

#WForWriters
निगाहें  ये निगाहे भी क्या कमाल करती है!
दिल तो दिल जाँ निसार करती है!
चुपके से कुछ कहती है!
सोते हुऐ भी आँखों मे उसकी नज़र रहती है!
ये आँखे मुझे देख रहीं है जैसे मुझ
से कुछ पूछ रहीं है!
कहाँ हो तुम??????जिन्हे हम
इतना प्यार करते थे दूर हो तब
भी दिल के पास रहते थे अब आलम ये
है कि वो आँखे हमे नहीं ढूढ़ती जिसके इन्तज़ार
मे हम आँखे तकते नहीं थकते थे!

©POOJA UDESHI #निगाहे #आँखें ये निगाहे 

#WForWriters
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator