Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है.... जो मुझे कभी

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है....

जो मुझे कभी टूटने ना दे,
जिंदगी से मुझे रूठने ना दे....
हर कोई छोर दे साथ मेरा,
वो अपना हाथ छूटने ना दे....

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है....

जो कहे मुझसे घबराना मत,
जो कहे मुझसे हार जाना मत....
दर्द मिलेंगे तुमको हज़ारो अभी,
आखों मे आंसू कभी लाना मत....

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है....

जो मेरे हारने पर भी हाथ थाम ले,
मेरे दिल का दर्द बिन कहे पहचान ले....
हो जाऊँ गुमनाम मैं इस दुनिया मे,
लेकिन वो बहुत प्यार से मेरा नाम ले....

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है....

©Bindi #kitaab 
#ha mujhe ek aisa sath ki jarurat hai 
#Quote 
#portry
हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है....

जो मुझे कभी टूटने ना दे,
जिंदगी से मुझे रूठने ना दे....
हर कोई छोर दे साथ मेरा,
वो अपना हाथ छूटने ना दे....

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है....

जो कहे मुझसे घबराना मत,
जो कहे मुझसे हार जाना मत....
दर्द मिलेंगे तुमको हज़ारो अभी,
आखों मे आंसू कभी लाना मत....

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है....

जो मेरे हारने पर भी हाथ थाम ले,
मेरे दिल का दर्द बिन कहे पहचान ले....
हो जाऊँ गुमनाम मैं इस दुनिया मे,
लेकिन वो बहुत प्यार से मेरा नाम ले....

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरूरत है....

©Bindi #kitaab 
#ha mujhe ek aisa sath ki jarurat hai 
#Quote 
#portry
addikumari8871

Bindi

New Creator