मैं तेरी आदत हूं या ज़रूरत यह नहीं जानती हूं मैं बस इतना मुझे पता है कि तुझे दिल से अपना मानती हूं मैं कभी लगता है बातों से तेरी कि तेरी दिले जान हूं मैं कभी बता देती रुसवाई तेरी कि जैसे कोई अनजान हूं मैं ये बन्धन कैसा बंधा अनजाने में लगे सबसे प्यारा तूं ज़माने में भगवान करे ये रिश्ता यूं ही चलता रहे बन्धन ये अगले जन्म तक बन्धता रहे #miss_u #mnkibaat #nozotopoem #Yaadey