Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त बदले हालात बदल जायें ज़रूरी तो नहीं, और भी मस

वक्त बदले हालात बदल जायें ज़रूरी तो नहीं,
और भी मसले हैं जिंदगी के बस एक मोहब्बत ही हो,
ये जरूरी तो नहीं,
तुम्हें जो जरूरी है तुम भी जरूरत उसकी बन जाओ,
ये ज़रूरी तो नहीं,
याद में उसकी वक्त गुजर जाता है सदियों सा पल में,
कैसे दिल को समझाऊं के यूँ रातों को जागना ज़रूरी तो नहीं,
क्या कहूँ, क्या करूँ, क्या होगा, क्या हो जाए, क्या होना है,
खुदा जाने,
अब इसमें भी तुम्हारी मर्जी ज़रूरी तो नहीं,
रांझे बने तुम मोहब्बत में कुछ नया नहीं,
मगर इश्क में वो भी हीर हो जाए,
यार ये भी जरूरी तो नहीं...!!!

©Virat Tomar Adv
  #alone #तनहा #मोहब्बत