🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 🌟 हौसला और हिम्मत 🌟 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 हमारा हौसला हमारी आने वाली ज़िन्दगी की बुनियाद हैं कोई उसको हिला सके उसकी क्या औकात हैं बढ़ते है मेरे कदम मेरी मंज़िल की ओर साहस और स्वाभिमान से मेरा मन आज कल हर किसी की यादों से आज़ाद हैं आप सबके आशीर्वाद से मेरी सांसों में हर्ष और उत्साह की आवाज़ हैं क्यों इंतज़ार करना किसी का उम्र भर हमारी दुनिया अपनों के इश्क़ से आबाद हैं ❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️ ©Sethi Ji 💘 एहसास-ए-मोहब्बत 💘 बहुत सुंदर और प्यारा मोहब्बत का एहसास होता है जब हमारा कोई खास हर पल हमारे पास होता हैं ।।