आदतें अब कुछ बदलनी होंगी, तुम्हे कुछ चीजें, फ़िर समझनी होंगीं, अब ना होगी, सुबह की भागम-भाग, आओ कर ले कुछ, तो आराम, लोगो को कर लेने दो, अपना- अपना काम। सोमवार का दिन भी, अब रविवार कहलाये गा, स्कूल की गॉसिप, अब कौन बतलायेगा, आप का मुस्कराता, चेहरा, फिर कब नजर आएगा। अब हमें google form फिर कौन, भरवायेगा, project smile, की बातें अब फिर कौन बतलाये गा। जाने फिर क्या, कोई नरेंद्र कौर, सा फिर कब आएगा। ©kavi Amulya #retairment #MusicLove