Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो कही साथ में चाय पीने चलते है, जमाने की छोड़ो,

चलो कही साथ में चाय पीने चलते है,
जमाने की छोड़ो,
आज महज़ इश्क़ की ही बात करते है,
दूरी नहीं चाहिए ,
मुझे तुमसे , थोड़ा करीब बैठो,
फिर एक ही कप में दोनों की,
चाय मंगवाते है,
लेकर एक -एक घूंट चाय का,
इसमें भी इश्क़ की थोड़ी मिठास छोङते है ,
चलो आज इश्क़ के सरूर में
ही बात करते है,
चलो कहीं साथ में चाय पीने चलते है।

©Pinki
  #HEART_BEA_TEA
rahulrahul7008

Pinki

Bronze Star
New Creator