Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाई तू हैं बड़ा प्यारा, माँ की आँखो का तारा, बहनों

भाई तू हैं बड़ा प्यारा,
माँ की आँखो का तारा,
बहनों का तू राज दुलारा,
भाइयों को लगे नटखट कान्हा,
देता नहीं कभी किसी को ताना,
खुद की परेशानी छुपाने ढूँढे़ बहाना,
किताबों के बीच सदा जिसका ठीकाना,
होंठों पर देशभक्ति का रहता तराना,
भाता जिसे माँ-पिता को लिखना,
पसंद है जिसको यादों को सहेजना,
तेरी हर बात को आसान नहीं कह पाना,
पर कोशिश हैं इस खास दिन को,
भाई के लिए और खास बनाना,
यू तो दिल देता हैं हजारों दुवा,
जन्मदिन पर भाई को बहुत प्यार,
खूब बढ़े आपका नाम,
जग में बढ़े यशोगान,
पुरी हो आपकी हर मुराद,
होंठों पर सजती रहे मुस्कान,
आप जियों हजारों साल,
पाओ सदा सबसे सम्मान।

©Priya Gour Vikas shyoran happy birthday bhai
#6march 12:20 
#happybirthdaybhai
भाई तू हैं बड़ा प्यारा,
माँ की आँखो का तारा,
बहनों का तू राज दुलारा,
भाइयों को लगे नटखट कान्हा,
देता नहीं कभी किसी को ताना,
खुद की परेशानी छुपाने ढूँढे़ बहाना,
किताबों के बीच सदा जिसका ठीकाना,
होंठों पर देशभक्ति का रहता तराना,
भाता जिसे माँ-पिता को लिखना,
पसंद है जिसको यादों को सहेजना,
तेरी हर बात को आसान नहीं कह पाना,
पर कोशिश हैं इस खास दिन को,
भाई के लिए और खास बनाना,
यू तो दिल देता हैं हजारों दुवा,
जन्मदिन पर भाई को बहुत प्यार,
खूब बढ़े आपका नाम,
जग में बढ़े यशोगान,
पुरी हो आपकी हर मुराद,
होंठों पर सजती रहे मुस्कान,
आप जियों हजारों साल,
पाओ सदा सबसे सम्मान।

©Priya Gour Vikas shyoran happy birthday bhai
#6march 12:20 
#happybirthdaybhai
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator