Nojoto: Largest Storytelling Platform

White खिर्कियो से देखते थे ख़ुश बहुत हो जाया करता

White खिर्कियो से देखते थे 
ख़ुश बहुत हो जाया करता था
कितने अजीज हो आप 
बयान करना मुश्किल है

बिछड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है
लगा था आब बस
बेरहम सी जिंदगी है ये

बहुत बेचैनिया सी थी साम से
जब से देखा हूं
मकान खाली है
है तो सभी यहाँ किराय पे 
बस खामोशी ही आब हमने पाली है

बरे दिनो बाद किसी ने दिल खोल के अपनाया
बिछर गए वो भी
अब फिर से हे तन्हाई का दौर आया

अब आपको देख कर कहीं भी ख़ुश हो जाता हू
आलम तो ये है
देखे हुए भी कई दिन गुजर गए

आप खुश रहें 
मुस्कुराये
और कामयाब रहे

अब और नहीं कह पाऊंगा 
कितने अजीज और करीब है आप
ये कभी बयां नहीं कर पाऊंगा...
कितने अजीज और....

   बरे भैय्या को समर्पित 
      [सुनहरे दिल के पुरुष]
         डॉ दिब्येंदु भट्टाचार्जी भैय्या

©Dr kumar Shanu #sad_qoute #drksy
White खिर्कियो से देखते थे 
ख़ुश बहुत हो जाया करता था
कितने अजीज हो आप 
बयान करना मुश्किल है

बिछड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है
लगा था आब बस
बेरहम सी जिंदगी है ये

बहुत बेचैनिया सी थी साम से
जब से देखा हूं
मकान खाली है
है तो सभी यहाँ किराय पे 
बस खामोशी ही आब हमने पाली है

बरे दिनो बाद किसी ने दिल खोल के अपनाया
बिछर गए वो भी
अब फिर से हे तन्हाई का दौर आया

अब आपको देख कर कहीं भी ख़ुश हो जाता हू
आलम तो ये है
देखे हुए भी कई दिन गुजर गए

आप खुश रहें 
मुस्कुराये
और कामयाब रहे

अब और नहीं कह पाऊंगा 
कितने अजीज और करीब है आप
ये कभी बयां नहीं कर पाऊंगा...
कितने अजीज और....

   बरे भैय्या को समर्पित 
      [सुनहरे दिल के पुरुष]
         डॉ दिब्येंदु भट्टाचार्जी भैय्या

©Dr kumar Shanu #sad_qoute #drksy