Nojoto: Largest Storytelling Platform

आंखों में करुणा हो न्यारी सी, तब बनती कुछ छवि प्य

आंखों में करुणा हो न्यारी सी, 
तब बनती कुछ छवि प्यारी सी,
उस मुख में मोहन दिखते हो, 
जिस पर मुस्कान तुम्हारी सी। ।

हर नर में तुम ही बसते हो, 
 हर नारी में तुम रहते हो, 
सब सद्गुण तुमसे पोषित हैं,
 हर अवगुण को तुम सहते हो। ।

चर अचर सभी ज़न  तेरे हैं  , 
सब मोहन माला फेरे हैं,  
उस मन में भी तुम छिपे हुए, 
जिसमें सब ओर अँधेरे हैं  ।।

   #krishna #harekrishna #bhajansquotes #bhajan #hindipoetry #devotional #poetrycommunity 

Image credit :  Iskon Bangalore
आंखों में करुणा हो न्यारी सी, 
तब बनती कुछ छवि प्यारी सी,
उस मुख में मोहन दिखते हो, 
जिस पर मुस्कान तुम्हारी सी। ।

हर नर में तुम ही बसते हो, 
 हर नारी में तुम रहते हो, 
सब सद्गुण तुमसे पोषित हैं,
 हर अवगुण को तुम सहते हो। ।

चर अचर सभी ज़न  तेरे हैं  , 
सब मोहन माला फेरे हैं,  
उस मन में भी तुम छिपे हुए, 
जिसमें सब ओर अँधेरे हैं  ।।

   #krishna #harekrishna #bhajansquotes #bhajan #hindipoetry #devotional #poetrycommunity 

Image credit :  Iskon Bangalore