लौटोगे नहीं ... उत्तराखण्ड की प्रकृति की हैं ये पुकार आओ दीदी ,भुलियों तुम मेरा पहाड़ निर्मल गंगा जहाँ चीड़ और देवदार है ठण्डी़ हवा हमारी ठंडो पानी की फुहार हँसता हुआ पहाड़ मेरा पलायन का मारा है पुछे ये उत्तराखण्ड तुमसे लौटने का नारा है हिमवती राज्य मेरा ,प्यारी यहाँ की बोली है खाली पडे़ घर द्वार मेरे ,अहसासों से भरपूर है पहाड़ की प्रकृति यही पूछने को मजबूर है #Uttarakhand #pahad #Nature #uk #Love #hillstation #Thinking #MyPoetry #myway #notojohindi