इक छोटी सी आशा है आये न निराशा हाथ मेरे ख़ुशी के आँसू हो आँखों में साथ हो मेरे अपने खड़े माँ बलाऐ लेती रहे पापा ख़ुशी से गले लगाये अपने ही मन के समन्दर में हम ख़्वाबों की डुबकी लगाये उन ख्वाबो को हकीकत बना सबके मन को हम हरषाए बस छोटी सी आशा है किसी को हम निराश न कर जाये #nojoto#hope#nojotoहिंदी अल्फाज ऐ दिल