Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात एक अंदर की बता दूं तुम्हें

बात एक अंदर की बता दूं तुम्हें
                           गर तुम कहो,
लत इश्क़-ए-नशे की लगा दूं तुम्हें
                             गर तुम कहो।
ये नशा बड़ा जानलेवा है ये समझ लो,
आग समंदर में भी लगा दूं
                              गर तुम कहो।।
घूमने का बहुत शौक है ना तुम्हें,
रास्ता मेरे गाँव का भी पक्का है,
आओ तुम्हें घुमा दूं
                             गर तुम कहो।।
दीवार तो भरी पड़ी हैं तुम्हारी तस्वीरों से,
दिल तो मेरा खाली है,
तस्वीर तुम्हारी लगा लूं
                                   गर तुम कहो।।


Yogesh Sharma #malang
बात एक अंदर की बता दूं तुम्हें
                           गर तुम कहो,
लत इश्क़-ए-नशे की लगा दूं तुम्हें
                             गर तुम कहो।
ये नशा बड़ा जानलेवा है ये समझ लो,
आग समंदर में भी लगा दूं
                              गर तुम कहो।।
घूमने का बहुत शौक है ना तुम्हें,
रास्ता मेरे गाँव का भी पक्का है,
आओ तुम्हें घुमा दूं
                             गर तुम कहो।।
दीवार तो भरी पड़ी हैं तुम्हारी तस्वीरों से,
दिल तो मेरा खाली है,
तस्वीर तुम्हारी लगा लूं
                                   गर तुम कहो।।


Yogesh Sharma #malang
yogeshrj053903

Yogesh RJ05

New Creator