Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना मैं था तब और ना तुम थे क्या हुआ था ठीक से पता

ना मैं था तब और ना तुम थे  क्या हुआ था ठीक से पता नहीं
लेकिन इतना तो जानते हैं  ज़ालिम ने कहर गुज़ारा था
हद सारी पार करी उसने  तड़ तड़ तड़ गोली चलवाई
कितने मासूम निहथों को  वहां मौत के घाट उतारा था
हुए थे उस दिन शर्मसार  इंसान और इंसानियत
शैतान भी शरमा जाए देख जिसे   हुई थी वो हैवानियत
हैवानों की उस फौज को उस दिन  जरा तरस ना आया था
क्या बूढ़ा और क्या जवान  बच्चा भी मार गिराया था
उस बरस कहां कोई उत्सव   सब गुमसुम रंग ठिठोली थी
जिस बरस बाग जलियांवाले ने  देखी खून की होली थी
देखी खून की होली थी ।।

शत शत नमन है उन वीरों को जिन्होंने उस दिन प्राण गवाए थे
ना ये देश कभी भूले उनको  जो उस दिन शहीद कहलाए थे
ना जलियांवाले बाग पीड़ा  कभी हृदय से कम होगी
जब जब भी जिक्र कहीं होगा  "सागर" हर आंख ही नम होगी ।।

🙏 शत शत नमन है उन शहीदों को 🙏

©Sagar #JallianwalaBagh 
#भारत #Deshbhakti #shaheed 
#Dard 
Anshu writer The Janu Show SURAJ PAL SINGH RUPENDRA SAHU "रूप" अब्र The Imperfect Paras Agrawal (Raja Sahab) kavya soni Sonia Anand TanyaSharma Sircastic Saurabh

#JallianwalaBagh #भारत #Deshbhakti #shaheed #Dard Anshu writer The Janu Show SURAJ PAL SINGH RUPENDRA SAHU "रूप" अब्र The Imperfect Paras Agrawal (Raja Sahab) kavya soni Sonia Anand TanyaSharma Sircastic Saurabh

928 Views