चुका नहीं सकता माता पिता के बहुत कर्ज है मुझ पर, सकल सूरत मनोभावों की,इनकी हर छाप है मुझ पर। पालन-पोषण व शिक्षा-संस्कार के,उपकार है मुझ पर, सुखद भविष्य निर्माण किये,मुझे बहुत गर्व है तुम पर। जीवन को सद्मार्ग दिखाएं,यहीं सच्चे मार्गदर्शक है मेरे, हर वक़्त खुशियां देने वाले,मात पितृ ही सर्वस्व है मेरे। माता-पिता के रूप में मिले भगवान,धन्य भाग्य है मेरे, हर जन्म आपकी संतान बन सकूं,यही अरमान है मेरे। JP lodhi 01/06/2021 ©J P Lodhi. #ParentsLove #Momanddad #Nojotowriters #Poetryunplugged #Nojotonews #Nojotofilms #NojotoFamily #nojototeam