Nojoto: Largest Storytelling Platform

वादा न कर कोई अब, तेरा हरा वादा अब झूठा लगता है, ज

वादा न कर कोई अब,
तेरा हरा वादा अब झूठा लगता है,
जब थी मुझे जरूरत तेरी,
हर बार तुने मुझे तन्हा किया है,
क्यूँ किए वो वादे जो न तुम कभी निभा पाए,
मेरी मोहब्बत को हर पल बस तुम आजमाते आए,
तेरे लिए खुद की भी न की थी परवाह मैने, 
हर दुआ में मागी बस तेरी खैरियत मैने,
अब न कर पाओगी तेरे इश्क पर एतबार दिलबर,
की तोड़ा है तुमने दिल मेरा हर बार दिलबर। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1101 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
वादा न कर कोई अब,
तेरा हरा वादा अब झूठा लगता है,
जब थी मुझे जरूरत तेरी,
हर बार तुने मुझे तन्हा किया है,
क्यूँ किए वो वादे जो न तुम कभी निभा पाए,
मेरी मोहब्बत को हर पल बस तुम आजमाते आए,
तेरे लिए खुद की भी न की थी परवाह मैने, 
हर दुआ में मागी बस तेरी खैरियत मैने,
अब न कर पाओगी तेरे इश्क पर एतबार दिलबर,
की तोड़ा है तुमने दिल मेरा हर बार दिलबर। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1101 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
manjusharma7790

Manju Sharma

New Creator