White ये बात जरा तीखी है। पर मैंने मेरे अनुभवों से सीखी है। अपनो की खुशियों का ख्याल कितना भी रखना, वो रूठेगे ही। रिश्ते को चाहे कितना भी पकड़ना, वो एक दिन छूटेंगे ही।। लोग आपको याद, तब करते हैं, जब उन्हें जरूरत होती है। उस वक्त उनके पास आपकी ही सूरत होती है।। हम सबको खुश रखने की कोशिश करते रहते है, जबकि पता है, सब रूठेगें ही। हमसे किसी को क्या करना है, हम तो सितारे हैं साहब, हम टूटेंगे ही।। ©Deepti Sengar #good_night silence quotes quotes on love killer attitude quotes in english love quotes in hindi quotes