किसी पर बाते करना और बाते बनाना बहुत आसान होता है साहिब! पर, कुछ कर गुजरना बहुत मुश्किल होता है । जब हमें कोई कड़वी बाते कहता है तो हमे बहुत बुरी लगती है हम सोचते हैं कि ये ऐसा क्यों बोल रहा है इसे किसने हक़ दिया ऐसा बोलने को । कभी कभी माँ बाप अपने बच्चे की भलाई के लिए कड़वी बाते कह देते हैं उस समय वो बात बच्चों की समझ से परे होती है।पर बच्चे जब किसी लायक बन जाते हैं तो उन्हें आपने माता पिता की बाते याद आती है।की अगर उस समय उन्होंने कठोर कदम नही उठाये होते तो वो शायद इस मुक़ाम पर कभी ना होते जीते जी इंसान इंसान से बात नही करता।मरने के बाद केवल बाते ही रह जाती है बाते बनाना भी हर किसी को नही आता।बाते बनाना इतना आसान नही है हर किसी के बस की बात नही ©Dr Manju Juneja #बाते #बनाना#बहुत #आसान#माँ _बाप#कड़वीबातें #भलाई #मुकाम #nojotohindi #baatein