Nojoto: Largest Storytelling Platform

नफ़रत नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ सोते जाग

नफ़रत नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 
सोते जागते दिन रात करता हूँ 

मैं तुझे इस कदर प्यार करता हूँ 
की बात किसी की हो मैं तुझे ही याद करता हूँ 

रोज सुबह खुदा से यह फरियाद करता हूँ 
 मेरी हर दुआ में तेरी ही बात करता हूँ 

बीते लम्हों को याद कर मुस्कुराता हूँ 
तू कैसी होगी यह सोच कर घबराता हूँ 

सपने में भी जब मैं तेरे पास जाता हूँ 
मैं तेरे लिए सब के बाद आता हूँ 

फिर भी यह देख मैं मुस्कुराता हूँ 
  तू खुश रहे बस यही दोहराता हूँ 

नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 
सोते जागते दिन रात करता हूँ | नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 😭
#love #nafrat #dhokha
नफ़रत नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 
सोते जागते दिन रात करता हूँ 

मैं तुझे इस कदर प्यार करता हूँ 
की बात किसी की हो मैं तुझे ही याद करता हूँ 

रोज सुबह खुदा से यह फरियाद करता हूँ 
 मेरी हर दुआ में तेरी ही बात करता हूँ 

बीते लम्हों को याद कर मुस्कुराता हूँ 
तू कैसी होगी यह सोच कर घबराता हूँ 

सपने में भी जब मैं तेरे पास जाता हूँ 
मैं तेरे लिए सब के बाद आता हूँ 

फिर भी यह देख मैं मुस्कुराता हूँ 
  तू खुश रहे बस यही दोहराता हूँ 

नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 
सोते जागते दिन रात करता हूँ | नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 😭
#love #nafrat #dhokha
vatsakshay3241

Vats Akshay

New Creator