नफ़रत नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ सोते जागते दिन रात करता हूँ मैं तुझे इस कदर प्यार करता हूँ की बात किसी की हो मैं तुझे ही याद करता हूँ रोज सुबह खुदा से यह फरियाद करता हूँ मेरी हर दुआ में तेरी ही बात करता हूँ बीते लम्हों को याद कर मुस्कुराता हूँ तू कैसी होगी यह सोच कर घबराता हूँ सपने में भी जब मैं तेरे पास जाता हूँ मैं तेरे लिए सब के बाद आता हूँ फिर भी यह देख मैं मुस्कुराता हूँ तू खुश रहे बस यही दोहराता हूँ नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ सोते जागते दिन रात करता हूँ | नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 😭 #love #nafrat #dhokha