Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ दर्द और तक़लीफ़ ऐसी होती है जो किसी के सामने ब

कुछ दर्द और तक़लीफ़ ऐसी होती है जो किसी के सामने ब्यान नहीं किया जा सकाता कर भी दू तो कोई समझ नहीं सकता कि वो चीज़ मुझे अंदर ही अंदर खाए जा रही है जो कभी सपनों में नहीं सोचे वो जिंदगी मुझे हकीकत में दिखा रही है ये कोई इंतेहां तो नहीं हो सकता जिंदगी तू बटा किस जन्म का बदला तू इस जन्म में ले रह है कितनी कम उमर में मुझे क्या-क्या सिखा रही है खैर सिख तो राही हूं मैं जितना टूटना वह टूट गया जो मेरे हाथ से छूट गया था वह छूट गया रो कर भी कुछ हासिल नहीं होगा अब सोचा है खुद को है संभालना जीना भी है तुझे जी भर अब तू जितना मर्जी गम दे दे मैं अब हर तरह से तैयार हूं तू देख अब कैसी किस्मत को करती हूं खुद पे कुर्बान हूं जंग अब जारी है पर इस बार मेरी बारी है 
love you zindagi ❣️❣️

©Pratibha Paswan #freebird  शायरी attitude दोस्त शायरी शायरी लव
कुछ दर्द और तक़लीफ़ ऐसी होती है जो किसी के सामने ब्यान नहीं किया जा सकाता कर भी दू तो कोई समझ नहीं सकता कि वो चीज़ मुझे अंदर ही अंदर खाए जा रही है जो कभी सपनों में नहीं सोचे वो जिंदगी मुझे हकीकत में दिखा रही है ये कोई इंतेहां तो नहीं हो सकता जिंदगी तू बटा किस जन्म का बदला तू इस जन्म में ले रह है कितनी कम उमर में मुझे क्या-क्या सिखा रही है खैर सिख तो राही हूं मैं जितना टूटना वह टूट गया जो मेरे हाथ से छूट गया था वह छूट गया रो कर भी कुछ हासिल नहीं होगा अब सोचा है खुद को है संभालना जीना भी है तुझे जी भर अब तू जितना मर्जी गम दे दे मैं अब हर तरह से तैयार हूं तू देख अब कैसी किस्मत को करती हूं खुद पे कुर्बान हूं जंग अब जारी है पर इस बार मेरी बारी है 
love you zindagi ❣️❣️

©Pratibha Paswan #freebird  शायरी attitude दोस्त शायरी शायरी लव