Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हे राम" आप बिन इस जग से कोई प्रीत नहीं, आप बिन हो

"हे राम" आप बिन इस जग से कोई प्रीत नहीं,
आप बिन होगी अब कोई रीत नहीं

"हे राम" आप बिन ये जग एक सूनी माया,
आप बिन न हो इस जग की कोई काया॥
(मेरे राम)

©Himanshu Tomar
  #मेरे_राम #रीत #प्रीत #प्रेम #जगत #तुम_बिन #love #life #Raam_jeevan