Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्म से लेकर मृत्यु तक औरतें हमेशा जलती ही रहती

जन्म से लेकर मृत्यु 
तक औरतें हमेशा जलती 
ही रहती हैं,कभी प्रसव पीड़ा
की जलन,तो कभी विदाई
की जलन,तो वहीं प्रेमिका 
होने का जलन,तो कहीं पत्नी
होने का जलन,शायद इसीलिए 
औरतें अग्नि का 
रूप होती हैं।

©Nirjala Gupta
  #डियर_जिंदगी