Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मुझे फिर से ऑफिस में काम करते करते इतनी देर हो

आज मुझे फिर से ऑफिस में काम करते करते इतनी देर हो गयी, घर लेकर भी जाना है। इतना मैं मन में सोच ही रहा था की अचानक मेरी नजर पास के पार्किंग में रखे अपने साईकिल पर गयी। एक और आफत सामने आ गयी। मेरी साईकिल की हवा निकल चुकी थी। शायद पंचर हो गया होगा। अब ऑफिस से मेरा घर का रास्ता पांच - सात किलोमीटर है। घर पहुंचते पहुंचते रात हो जाएगी। अब करें तो क्या करें। पैदल ही निकल लिए ये सोचकर कहीं कोई नज़र आये तो लिफ्ट मांग लेंगे। आगे दो - तीन किलोमीटर ही चले थें। मेरा चेहरा गर्मी के मौसम मे पसीने से लटपथ् हो गया। हाथ में छाता भी था। धूप से बचने के लिए। लेकिन शाम होने को आयी। सूर्यास्त होने को है। अभी भी देर - दो किलोमीटर और चलना है। शायद रासन की दुकान बंद हो गयी होगी। ये सोच सोच कर अकेला चल रहा था मैं । अब रासन की दुकान पर पहुँच कर थोड़ा चैन की सांस ली। और फिर रासन लेकर जैसे ही मैं घर पहुंचा। ये क्या ❓

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #cycle #Nojoto_2023 #Nojoto_Friends_2023 #Nojoto_Story_2023 #nojoto_app_2023 #Nojoto_Cycle_Story_2023