अपना काम करो, तो पूरे दिल से.. जल्द ही मुलाकात होगी मंजिल से.. हिम्मत -ए -मर्दा तो मदद -ए -खुदा.. कब तक बने रहेंगे यूं ही बुजदिल से.. गर्दिश में चमकेंगे सितारे बन कर.. अयां होंगे निकलकर महफिल से.. हौसलों का दामन थाम जो बढे आगे.. तो लड़ सकते हैं फिर हर मुश्किल से.. दाद देंगी आने वाली नस्लें भी हमारी.. बने ऐसे हुनरबाज हम बने काबिल से.. अपना काम करो पूरे दिल से.. #rani #sunita_the_smarty #liveyouzindagi #gazal #positive_Vibes #मेरे_लिए_जिंदगी_कुछ_यूं