Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अब तो तन्हाई भरा जीवन कोई नयी बात नहीं। वि

White  अब तो तन्हाई भरा जीवन
 कोई नयी बात नहीं।
विरह में मन का बिलखना
 कोई नयी बात नहीं।
चली गई हो तुम जबसे 
मुझे अकेला छोड़कर,
मायूसी भरा जीवन काटना
 कोई नयी बात नहीं।
अपने बच्चों को मेरा याद करना
 कोई नयी बात नहीं।
याद में इन आँखें का नम होना
 कोई नयी बात नहीं।
साबित कर दी अपनी मक्कारी
 करके अधिकार का दुरुपयोग,
पुरुष को प्रताड़ित कर  उस पे
 इल्ज़ाम लगाना कोई नयी बात नहीं!
💔✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😔💔

©SumitGaurav2005 #sad_quotes 
#breakup #bewafa #bewafai #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #Life_experience #Life
White  अब तो तन्हाई भरा जीवन
 कोई नयी बात नहीं।
विरह में मन का बिलखना
 कोई नयी बात नहीं।
चली गई हो तुम जबसे 
मुझे अकेला छोड़कर,
मायूसी भरा जीवन काटना
 कोई नयी बात नहीं।
अपने बच्चों को मेरा याद करना
 कोई नयी बात नहीं।
याद में इन आँखें का नम होना
 कोई नयी बात नहीं।
साबित कर दी अपनी मक्कारी
 करके अधिकार का दुरुपयोग,
पुरुष को प्रताड़ित कर  उस पे
 इल्ज़ाम लगाना कोई नयी बात नहीं!
💔✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😔💔

©SumitGaurav2005 #sad_quotes 
#breakup #bewafa #bewafai #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #Life_experience #Life