Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोटी उसकी घायल पड़ी थी, और भूख चबा कर पचा गया। अंत

रोटी उसकी घायल पड़ी थी,
और भूख चबा कर पचा गया।
अंतड़ी की गठरी बनाकर,
भर दुपहरी स्वेद जलाता था।
विरह ये वीरवार का दिन,
दीन का पीर न वारा जाता था।
जुम्मा,शनिचर और मास खत्म,
मालिक भाड़े को तमतमाता था।
मजदूर दिवस सब मनाए ,
इक मजबूर ही लाभ न पाता था।
 #mazdoordiwas #laborsday #1may_labourday #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqtales #yqhindi
रोटी उसकी घायल पड़ी थी,
और भूख चबा कर पचा गया।
अंतड़ी की गठरी बनाकर,
भर दुपहरी स्वेद जलाता था।
विरह ये वीरवार का दिन,
दीन का पीर न वारा जाता था।
जुम्मा,शनिचर और मास खत्म,
मालिक भाड़े को तमतमाता था।
मजदूर दिवस सब मनाए ,
इक मजबूर ही लाभ न पाता था।
 #mazdoordiwas #laborsday #1may_labourday #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqtales #yqhindi