ज़िन्दगी में मोहब्बत ख़ुशी बांँट बेहिसाब ख़ुद अपनी चेहरे पर सुकून कर इक्तिसाब ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "इक्तिसाब" "iltisaab" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है उपार्जन, कमाना, प्राप्त करना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है gain, acquisition, attainment. अब तक आप अपनी रचनाओं कमाना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द इक्तिसाब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तिरी हयात से जुड़ जाऊँ वाक़िआ' बन कर तिरी किताब में मेरा भी इकतिसाब रहे