Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं मंदिर का दिया भी हूँ और जंगल की आग भी मैं साव

मैं मंदिर का दिया भी हूँ और
जंगल की आग भी

मैं सावन की बारिश भी हूँ और
क्रोध में बहती बाड़ भी

मैं कीचड़ में खिला फूल भी हूँ और
कांटो से घिरा गुलाब भी

मैं नज़र झुकाती लाज भी हूँ और
मनमर्ज़ी से खिलखिलाती तो दाग भी

मैं घर आंगन की साज भी हूँ और
कदम रखु गर बाहर तो स्वाभिमानी चालबाज़ भी

मैं लिपटी खूबसूरत परिधान भी हूँ और
छोटे कपड़ो में हिंन चरित्र का परिमाण भी

मैं भगवान की अद्भुत रचना नारीजात भी हूँ और
तार तार सौन्दर्य मेरा ऐसी बत्तजात भी






Priyanka #nari
मैं मंदिर का दिया भी हूँ और
जंगल की आग भी

मैं सावन की बारिश भी हूँ और
क्रोध में बहती बाड़ भी

मैं कीचड़ में खिला फूल भी हूँ और
कांटो से घिरा गुलाब भी

मैं नज़र झुकाती लाज भी हूँ और
मनमर्ज़ी से खिलखिलाती तो दाग भी

मैं घर आंगन की साज भी हूँ और
कदम रखु गर बाहर तो स्वाभिमानी चालबाज़ भी

मैं लिपटी खूबसूरत परिधान भी हूँ और
छोटे कपड़ो में हिंन चरित्र का परिमाण भी

मैं भगवान की अद्भुत रचना नारीजात भी हूँ और
तार तार सौन्दर्य मेरा ऐसी बत्तजात भी






Priyanka #nari