DaughtersDay बेटियाँ तो सबसे खास होती है, माँ बाप के सर का ताज होती है। उसकी प्यारी, नटखट बातें, दिल मोह लेती है, किसी को रहने नही देती वह उदास, कितना भी छुपाओ, उदासी की वजह वह टोह ही लेती है। कभी माँ को अच्छे दोस्त की तरह, सलाह देती है, तो कभी, पापा को माँ की तरह, डाँट कर, टोक देती है। बेटियों का चहकना ही तो, घर में लाता है जान, ससुराल विदा होने पर, रह जाता है बस मकान। दूर से भी रखती है वह, उनका इतना ध्यान, रखती है अपने प्यार का, पूरा मान। #Daughters#Love#PreciousGift