भारत के लाल ने, हर किसी को लुभाया है। छवि ऐसी मनमोहनी, विदेशों तक नाम कमाया है। विपक्ष का भी देख इन्हे खूब, पसीना आया है। एक अकेले मोदीजी ने सबको, सबक सिखाया है। गरीब हो या अमीर , सबको साथ बैठाया है। बरसों से पड़े अयोध्या, मुद्दे को सुलझाया है। भव्य अयोध्या मंदिर का, शिलान्यास हो पाया है। काशी विश्वनाथ भी, मोदी जी ने नया बनाया है। हर किसी के दिल में बसते, सबका साथ निभाया है, एक अकेले चौकीदार ने, दुश्मनों को खूब नचाया है । मां से प्रेम करते अपार, शीश चरणों में झुकाया हैं। हर किसी के घर में, आशा का दीप मोदीजी ने जलाया है।। ©Tania Aggarwal #ChineseAppsBan