Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाब हरे भरे है अभी उसे पकने ना दे, यार ए मोहब्बत

ख्वाब हरे भरे है अभी उसे पकने ना दे,
यार ए मोहब्बत हिज्र का तैयारी कर ले
देखा है अंजाम इश्क का मैने भी महबूब 
इतिहास की पन्नो की जीनत ही रहने दे 
बहर-ए-'इरफ़ान-ए-इलाही का जहां कहा,
इंसाफ ए तराज़ू  में छेद अभी कई हो गए !!

अक्सर जुस्तजू में हार ही गए है दीवाने 
हम से यार तू बेफिजूल ही उम्मीद हैं बंधे,
कल जब आफताब फराज होगा उरूज में
कब्ल तेरे गली को सलाम पेश कर आयेगे
वोह चाय की चुस्कियों से आगाज ए मोहब्बत
उस दुकान से अपनी अखरी कप मगवायेगे!! 
Pic credit - owner 
Source - Pinterest. 
#sana #pinterest #life #lifequotes #love #lovequotes   #YourQuoteAndMine #sb_shayri
Collaborating with Sana
ख्वाब हरे भरे है अभी उसे पकने ना दे,
यार ए मोहब्बत हिज्र का तैयारी कर ले
देखा है अंजाम इश्क का मैने भी महबूब 
इतिहास की पन्नो की जीनत ही रहने दे 
बहर-ए-'इरफ़ान-ए-इलाही का जहां कहा,
इंसाफ ए तराज़ू  में छेद अभी कई हो गए !!

अक्सर जुस्तजू में हार ही गए है दीवाने 
हम से यार तू बेफिजूल ही उम्मीद हैं बंधे,
कल जब आफताब फराज होगा उरूज में
कब्ल तेरे गली को सलाम पेश कर आयेगे
वोह चाय की चुस्कियों से आगाज ए मोहब्बत
उस दुकान से अपनी अखरी कप मगवायेगे!! 
Pic credit - owner 
Source - Pinterest. 
#sana #pinterest #life #lifequotes #love #lovequotes   #YourQuoteAndMine #sb_shayri
Collaborating with Sana
blackguy2377

Black Guy

New Creator