Nojoto: Largest Storytelling Platform

पापा मेरे प्यारे पापा: पिता का साथ तो ..........

पापा मेरे प्यारे पापा:

पिता का साथ तो ..........
न मिला मुझे सही वक़्त पर....पर,
उनसा झुकना सीखा है मैंने,
उनसा मुस्कुराना सीखा है मैंने,
मेरी चाल में उनकी परछाईं है,
उनसे ही विनम्रता और दया मुझमें आयी है,
मेरी हर बात उनकी ही सिखाई है,
उनसे ही सीखा है दुनिया को देखने का नज़रिया मैंने...
मेरी नसों में लहू बनकर वो आज भी बहते हैं,
लोग ऐसे ही नही उन्हें सोनू के पापा कहते हैं।
तुमसे ही मैं हूं पापा.....क्यों चले गए यूं......
छोड़ कर अकेला मुझे इस दुनिया में.....
पापा मेरे पापा.....मेरे पापा।। #FathersDay My Dad My Hero For You Only
पापा मेरे प्यारे पापा:

पिता का साथ तो ..........
न मिला मुझे सही वक़्त पर....पर,
उनसा झुकना सीखा है मैंने,
उनसा मुस्कुराना सीखा है मैंने,
मेरी चाल में उनकी परछाईं है,
उनसे ही विनम्रता और दया मुझमें आयी है,
मेरी हर बात उनकी ही सिखाई है,
उनसे ही सीखा है दुनिया को देखने का नज़रिया मैंने...
मेरी नसों में लहू बनकर वो आज भी बहते हैं,
लोग ऐसे ही नही उन्हें सोनू के पापा कहते हैं।
तुमसे ही मैं हूं पापा.....क्यों चले गए यूं......
छोड़ कर अकेला मुझे इस दुनिया में.....
पापा मेरे पापा.....मेरे पापा।। #FathersDay My Dad My Hero For You Only