Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दिल में किस,किसके मलाल को रखू ,रिश्तों की चाह म

इस दिल में किस,किसके मलाल को रखू
,रिश्तों की चाह में क्यूं सदमे को पाल रखूं//१

कुछ अपनो ने दिए हैं,कुछ बेगानो के दिए है
,मैं ही क्यूं सारे गमजे को संभाल रखूं//२

ये हसीन सूरत वालिदेन
सीरते सरपरस्त,कुदरत के दिए तोहफे 
है,मैं क्यूं न सर पे बिठाके,इनको बेमिसाल रखूं//३

क्यू गुबार लिए बैठे हो,मेंरे वास्ते,कि मैं राहे हक में
,क्यूं न इस जान को निकाल रखूं//४

अब महफिलें इंसान में,साजिशे शैतान प
र,मै क्यूं न अपनी गैबी निगाहो को खंगाल रखूं//५

शमा ने जिनको सिखाए है, जेरोजबर,क्यूं न
 खंजरे धार से उन बद जुबांनो को निकाल रखूं//६
shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak #lovequotes इस दिल में किस,किसके मलाल को रखू,रिश्तों की चाह में क्यूं सदमे को पाल रखूं//१

कुछ अपनो ने दिए हैं,कुछ बेगानो के दिए है,मैं ही क्यूं सारे गमजे को संभाल रखूं//२

ये हसीन सूरत वालिदेन
सीरते सरपरस्त,कुदरत के दिए तोहफे है,मैं क्यूं न सर पे बिठाके,इनको बेमिसाल रखूं//३

क्यू गुबार लिए बैठे हो,मेंरे वास्ते,कि मैं राहे हक में,क्यूं न इस जान को निकाल रखूं//४

#lovequotes इस दिल में किस,किसके मलाल को रखू,रिश्तों की चाह में क्यूं सदमे को पाल रखूं//१ कुछ अपनो ने दिए हैं,कुछ बेगानो के दिए है,मैं ही क्यूं सारे गमजे को संभाल रखूं//२ ये हसीन सूरत वालिदेन सीरते सरपरस्त,कुदरत के दिए तोहफे है,मैं क्यूं न सर पे बिठाके,इनको बेमिसाल रखूं//३ क्यू गुबार लिए बैठे हो,मेंरे वास्ते,कि मैं राहे हक में,क्यूं न इस जान को निकाल रखूं//४ #writersofindia #nojotohindi #trend #nojotonews #viral #nojotoenglush #shamawritesBebaak

11,611 Views