Mistake तुम नफ़रत की दीवार हो, मेरी या मेरी अधूरी चाहत का फ़लसफ़ा। तुम हर ज़ख्म की वजह हो, मेरी या तुम हो मेरे दर्द-ए-दिल की दवा।। तुम इश्क़ की सच्चाई की सूरत हो, मेरी या तुम हो मेरी गलती की सज़ा। तुम अगर गलती भी हो, मेरी फिर भी हो मेरे लिए सबसे कीमती तौफ़ा।। #mistake #sazaa #nojotopoem #lovequotes