Nojoto: Largest Storytelling Platform

#DaughtersDay बेटी न होने का दर्द मै जानती हूँ ईश

#DaughtersDay  बेटी न होने का दर्द मै जानती हूँ ईश्वर ने मुझे इस सुख से वंचित रखा है 
मगर आज समाज में बेटियां जिस तरह हर क्षेत्र में 
अपना योगदान दे रही हैं उससे ये बात तै है बेटियां किसी भी तरह बेटों से पीछे नहीं 
(कौन बनेगा करोड़पती) में मैने कितनी ही बेटियों को खेलते देखा 
जो सिर्फ़ इसलिए आयी थीं के वहाँ से मिली धनराशी को वह 
अपने माता पिता के कर्तव्य को पूरा करने अपना योगदान दे सकें..
आज तक किसी बेटे को कोख में नहीं मारा गया 
आज तक किसी बेटे को जलाया गया हो नहीं सुना 
आज तक किसी बेटे को बेटी के सम्मुख तिरस्कार 
किया गया हो नहीं सुना 
बलिदान सिर्फ बेटियों ने दिये हैं तब भी जब हिन्दुस्तान देश के राजा हार का मुख देखते थे और बेटियां
 इज्ज़त बचाने को (जौहर )खुद को आग लगा लेती थीं 
या आज भी एक विधवा को श्वेत वस्त्रों में
 लपेट कर आभूषण पहनने से वंचित
 कर हर सुख से दूर करने की अनूठी परम्परा में बाँध दिया जाता है 
क्या किसी पुरुष को ऐसी परम्पराओं का सामना करना पडा़??
इसलिये समय रहते जागरूकता लाइये बेटियो को सम्मान
 दीजे शिक्षा दीजे जीने का हक दीजे (धन्यवाद) #Fizza__ke__Qalam__se
#DaughtersDay  बेटी न होने का दर्द मै जानती हूँ ईश्वर ने मुझे इस सुख से वंचित रखा है 
मगर आज समाज में बेटियां जिस तरह हर क्षेत्र में 
अपना योगदान दे रही हैं उससे ये बात तै है बेटियां किसी भी तरह बेटों से पीछे नहीं 
(कौन बनेगा करोड़पती) में मैने कितनी ही बेटियों को खेलते देखा 
जो सिर्फ़ इसलिए आयी थीं के वहाँ से मिली धनराशी को वह 
अपने माता पिता के कर्तव्य को पूरा करने अपना योगदान दे सकें..
आज तक किसी बेटे को कोख में नहीं मारा गया 
आज तक किसी बेटे को जलाया गया हो नहीं सुना 
आज तक किसी बेटे को बेटी के सम्मुख तिरस्कार 
किया गया हो नहीं सुना 
बलिदान सिर्फ बेटियों ने दिये हैं तब भी जब हिन्दुस्तान देश के राजा हार का मुख देखते थे और बेटियां
 इज्ज़त बचाने को (जौहर )खुद को आग लगा लेती थीं 
या आज भी एक विधवा को श्वेत वस्त्रों में
 लपेट कर आभूषण पहनने से वंचित
 कर हर सुख से दूर करने की अनूठी परम्परा में बाँध दिया जाता है 
क्या किसी पुरुष को ऐसी परम्पराओं का सामना करना पडा़??
इसलिये समय रहते जागरूकता लाइये बेटियो को सम्मान
 दीजे शिक्षा दीजे जीने का हक दीजे (धन्यवाद) #Fizza__ke__Qalam__se