सिर उठा कर जीएँ तो भी उनको तकलीफ है। सिर झुका कर जीएँ तो भी उनको तकलीफ हैं।। हँस कर जीएँ तो भी उनको तकलीफ है। उदास होकर जीँए तो भी उनको तकलीफ है।। इसलिए अब हम अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं। खुश ,बिंदास ,मस्त और जबरदस्त रहते हैं ।। -Mintu kumar #जबरदस्त रहते हैं