तुम्हारे इस सफ़र मे मैं अकेला हो गया जब मिलना चाहा तुमसे , तो ये सफ़र एक किनारा हो गया , मैं तो आज भी उसी तलाश में बैठा हूँ , फ़क़त कोई मिल जाये की ये पल , लम्हे , यदे के सहारे जिन्दगी गुजर जाए ,नही चाइये मुझे उम्र भर का सहारा , बस इस सफ़र में तेरी एक मुस्कान ही काफी है ।। रूठ कर जाओ गे भी कहा , रुठ कर जाओ गे भी कहा मैं तो तेरी इंतेजार , सालो से कर रहा हूँ , ओर तुम कहते हो कि तुम मुझे याद नही करते , तुम कहते हो कि तुम मुझे याद नही करते , जो छुप कर तुम देखते हो उन तारो को , मैं उसी तारो में तो तेरा इन्तेजार कर रहा हूँ ।। #love #sad#quotes