तेरे चहरे से होता है सवेरा मेरा.. तेरी मुस्कान से ढलता है दिन मेरा। चाहत कितनी है मुझे तेरी तुझे क्या पता.. तू ही तो है सारा संसार मेरा। दिन भर मैं सोचती हूँ बस तुझको..मेरा दिल भी तो अभ नहीं रहा मेरा। तुझपे ही शुरू तुझपे ही ख़तम ..मेरे प्यार की कहानी का तू है हीरो मेरा। चल अभ ज्यादा मत सोच.. ये सभ बस एक हसीन सपना था मेरा।। shreshtha sharma😘 #Dreams #shreshthasharmatruefact