मेरी ज़िंदगी के कोरे पन्ने , अब अमिट स्याही से भरने लगे है , मेरी ज़िंदगी का ये सफ़र , अब यादे संजोने लगा है । ।।।। चांद सी चांदनी और सूरज सा प्रकाश , ज़िन्दगी के पन्नों में एक नया सा राग ।।।। इसी राग में मिलकर , नए नए सपने बुनने लगे है, हर दिन नयी उम्मीद , नया उजाला सा मिलने लगा है , ज़िन्दगी का सफर अब सुहाना सा हो रहा है , हर दिन नए नए फसाने लिख रहा है । इन्हीं फसानों में घुलकर , सिमट सी रही हूं मैं , हर दिन पंख फैला , नई उड़ान भर रही हूं मैं । ज़िन्दगी के सवालों में उलझकर , नित नई राह खोजने लगी हूं मैं , एक विश्वास लेकर, हर परिस्थिति में आगे बढ़ने लगी हूं मैं । मेरी ज़िन्दगी के कोरे पन्ने , अब अमिट स्याही से भरने लगे हैं , इसी स्याही में खुद को रंगने लगी हूं मैं । #zindgi #Nojoto #hindipoetry